माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति क विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पारिवारिक व विद्यालय वातावरण के प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन
Author : डॉ. दिव्या चैधरी और चन्द्रकान्ता दैय्या
Abstract :
प्रस्तुत शोध में अनुसूचित जाति/जनजाति के सरकारी व निजी विद्यालय में अध्ययनरत माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पारिवारिक व विद्यालय वातावरण के प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन किया गया हैं। अध्ययन से ज्ञात होता हैं कि सरकारी व निजी विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य व पारिवारिक वातावरण में अन्तर होता है तथा दोनो विद्यालयों के वातावरण में कोई अन्तर नही पाया जाता है। प्रस्तुत अध्ययन में जोधपुर के सरकारी व निजी विद्यालयों के कक्षा 9 वीं व 10 वीं के विद्यार्थियों को न्यादर्श के रूप में यादच्छिक विधी से चुना गया है। एकत्रित दत्त संकलन को सुव्यवस्थित करके उनका विश्लेषण व व्याख्या एवं निर्वचन कार्य करने के लिए शोध कत्र्री द्वारा मध्यमान, प्रमाप विचलन,टी-मूल्य तथा सहसंबंध गुणांक का प्रयोग किया गया। अध्ययन मे पाया गया कि सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य व पारिवारिक वातावरण में निम्न है तथा उनके मानसिक स्वास्थ्य व पारिवारिक वातावरण में ऋणात्मक सहसंबंध है। निजी विद्यालय के विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक वातावरण तथा विद्यालय वातावरण अच्छा हैं।
Keywords :
अनुसूचित जाति/जनजाति, विद्यार्थी, पारिवारिक व विद्यालय वातावरण।