Download PDF

युवा राजनीति और सोशल मीडिया: लोकतांत्रिक भागीदारी का नया मॉडल

Author : डॉ. संजय भारद्वाज

Abstract :

यह शोध-पत्र युवा राजनीति और सोशल मीडिया के अंतःसंबंध को समझने का प्रयास करता है, विशेष रूप से इस दृष्टि से कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म किस प्रकार लोकतांत्रिक भागीदारी के नए मॉडल का निर्माण कर रहे हैं। सोशल मीडिया ने राजनीतिक चेतना, सूचना-प्रवाह, जनमत-निर्माण और राजनीतिक संवाद की प्रक्रियाओं में अभूतपूर्व परिवर्तन लाया है, जिससे युवा वर्ग अब केवल दर्शक नहीं, बल्कि सक्रिय भागीदार के रूप में उभर रहा है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफ़ॉर्म युवाओं को अपनी राजनीतिक पहचान व्यक्त करने, विरोध दर्ज कराने, नागरिक जागरूकता फैलाने और संगठित आंदोलनों को गति देने का अवसर प्रदान करते हैं। यह डिजिटल सक्रियता पारंपरिक राजनीतिक संरचनाओं को चुनौती देती है और प्रतिनिधिक लोकतंत्र को भागीदारी आधारित, विकेन्द्रीकृत तथा अधिक पारदर्शी बनाती है।
हालाँकि, सोशल मीडिया-आधारित युवा राजनीति कई चुनौतियों से भी घिरी है—जैसे सूचना का अतिप्रवाह, भ्रामक सामग्री, ट्रोल संस्कृति, डिजिटल विभाजन और राजनीतिक ध्रुवीकरण। इसके बावजूद यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया ने युवाओं के राजनीतिक व्यवहार को नए आयाम प्रदान किए हैं और लोकतांत्रिक भागीदारी को अधिक खुला, समावेशी और संवादोन्मुख बनाया है। यह शोध-पत्र डिजिटल युग में युवा राजनीति के बदलते स्वरूप का विश्लेषण प्रस्तुत करता है और यह दर्शाता है कि सोशल मीडिया भारत सहित वैश्विक लोकतंत्रों में राजनीतिक सहभागिता का एक प्रभावी नया मॉडल बनकर उभरा है I

Keywords :

युवा राजनीति, सोशल मीडिया, डिजिटल लोकतंत्र, राजनीतिक भागीदारी, जनमत-निर्माण, डिजिटल सक्रियता I