साइबर क्राईम की समस्या, समाधान तथा सरकार के प्रयास एक विशेष अध्ययन-अजमेर संभाग
Author : डॉ. रामस्वरूप साहू और डॉ. विजय बाजिया
Abstract :
वर्तमान युग आधुनिकता से परिपूर्ण है। वर्तमान समय ने तकनीक की तरफ सारी दुनिया का ध्यान खींचा है। पैसो के लेन-देन जो अधिकतर परस्पर मिलकर होते थे या डाक तथा ड्राफ्ट के माध्यम से होते थे वो अब ऑनलाइन माध्यम में होने लगे है। वर्तमान में डिजिटल वर्ल्ड ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है। ईमित्र, मोबाइल एप के माध्यम से सारी लेन-देन की प्रक्रिया संपन्न होती है। ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा ने एक नईं क्रांति को तो उत्पन्न किया ही है लेकिन कई साइबर समस्याओ ने भी अपने पर फैलाये है बैंक डिटेल को चोरी करके तथा आधार से otp जनरेट करके हैकर अपने काम को अंजाम देते तथा सामान्य लोग ठगी के शिकार हो जाते है I
Keywords :
आई.टी. एक्ट, साइबर सिक्युरिटी, साइबर स्टाकिंग, टाइपो स्क्वाटिंग, फिशिंग, स्पूफिंग I