Download PDF

गंगा घाटी की मध्य पाषाणिक संस्कृति का अवलोकन

Author : डाॅ. अनिल कुमार यादव

Abstract :

प्रस्तुत अध्ययन का मुख्य उद्देश्य गंगा घाटी की मध्य पाषाणिक संस्कृति का विश्लेषण करना है क्योंकि सराय नाहर राय, महदहा और दमदमा के सन्दर्भ में शिक्षार्थियों को पर्याप्त ज्ञान नहीं प्राप्त हो पाता है। इसलिए इस अध्ययन में मध्य पाषाणिक संस्कृति के विषय में विस्तृत और व्यापक वर्णन किया है ताकि नए शोधार्थियों को भी इस विषय की जानकारी प्राप्त हो सके।

Keywords :

सराय नाहर राय, महदहा, दमदमा, गंगा घाटी, शव, चूल्हे