Download PDF

उच्च शिक्षा में वेबिनारः महत्व एवं सामयिक उपयोगिता

Author : गिरधारी लाल पाल, संजय शाहजीत और माधव मलिक

Abstract :

वेबिनार एक ऑनलाइन इंटरैक्टिव डिजिटल मंच पर होता है जिसमें व्यावसायिक, शिक्षात्मक, वैज्ञानिक, सामाजिक और विभिन्न विषयों पर समारोह, प्रशिक्षण, प्रस्तुति और विचार-विमर्श करते हैं जो लाइव या पूर्व रिकाॅर्डेड तकनीकी पर आधारित होता है। उपयोकर्ता अपने कम्प्यूटर, लैपटाॅप, स्मार्टफोन या टैबलेट के माध्यम से इसमें भाग ले सकते हैं। प्रस्तुति देने वाले प्रस्तोता और सहभागी करने वाले उपयोगकर्ता एक दूसरे के साथ चैट कर सकते हैं, प्रश्न पूछ सकते हैं और उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। वेबिनार की तैयारी के लिए कुछ चरणों का पालन करना पड़ता है जिससे आयोजन की सफलता में व्यवधान पैदा न हो। ऑनलाइन वेबिनार से विशिष्ट विषय के बारे में इसकी पहले से तैयारी और इंटरैक्टिव आयोजन इसे विशिष्ट बनाती है। अतः वेबिनार का सफल आयोजन होता रहा और अभी भी इसकी उपयोगिता है।

Keywords :

वेबिनार, ऑनलाइन शिक्षा, इंटरैक्टिव, आईसीटी, कोविड़-2019