Download PDF

सर्जनात्मक समस्या समाधान योग्यता: अवधारणा एवं संवर्धन हेतु सुझाव

Author : डॉ. सलमा नसीम

Abstract :

वर्तमान समय में विद्यार्थियों में सर्जनात्मक समस्या समाधान करने की योग्यता विकसित करने की आवश्यकता है। सर्जनात्मक समस्या समाधान विचारों की अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान कर व्यक्ति में मौलिक समाधान योग्यता विकसित करती है। किन्तु, तत्कालिक शिक्षा की संरचना में उन विद्यार्थियों को अधिक सराहना एवं प्रोत्साहन दिया जाता है, जो तथ्यों को केवल याद रखते है और सही उत्तर देते हैं। यह विद्यार्थियों की सर्जनात्मक समस्या समाधान की योग्यता में बाधा उपस्थित करती है। अतः यह आवश्यक है कि शिक्षकों एवं शिक्षाविदों द्वारा विद्यार्थियों में सर्जनात्मक समस्या समाधान की योग्यता विकसित की जाए, जिससे विद्यार्थी उचित निर्णय लेने, विचारों को सम्प्रेषित करने एवं समूह के साथ कार्य करने के योग्य बन सकें। सभी विद्यार्थियों में सर्जनात्मक समस्या समाधान की योग्यता विद्यमान होती है और विद्यार्थियों में उपयुक्त वातावरण एवं प्रशिक्षण द्वारा इसे विकसित किया जा सकता है जिससे वे भावी जीवन की जटिल समस्याओं एवं चुनौतियों का सफलतापूर्वक एवं रचनात्मक हल करने के योग्य बन सकें।

Keywords :

सर्जनात्मक, समस्या समाधान, योग्यता, मौलिक, प्रशिक्षण, रचनात्मक हल