Download PDF

बैंकिंग एवं वित्त क्षेत्र में आर्टिफिषियल इंटेजिलेंस

Author : डायालाल सांखला

Abstract :

आधुनिक सभ्यता नये विकास के आयाम स्थापित कर रही है। आर्टिफिषियल इंटेजिलेंस तथा आंकड़ों के उपयोग के क्षेत्र में हो रहें सुधार के कारण एक नये भविष्य के ताने-बाने को रचने का काम हो रहा है। भविष्य में आर्टिफिषियल इंटेजिलेंस का एक बड़ा योगदान रहेगा। षिक्षा, मनोरंजन, स्वास्थ्य, ऑटों, सुरक्षा प्रबन्ध, निर्माण तथा बैंकिंग एवं विŸाय क्षेत्रों में आर्टिफिषियल इंटेजिलेंस का विकास नई क्रांति लाने वाला है। बैंकिंग एवं विŸाय क्षेत्रों में तेजी से परिवर्तन हो रहे है। इन परिवर्तनों में आर्टिफिषियल इंटेजिलेंस एक प्रमुख घटक के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। इससे बैंकिंग क्षेत्र में असीम परिवर्तन की संभवानाएं नजर आ रही है। 
आर्टिफिषियल इंटेजिलेंस के माध्यम से जहाँ एक ओर कार्यप्रणाली के दोहराव को हटाकर सुगमता एवं तेजी आई हैं वही दूसरी ओर इसकी वजह से मानव बल में कमी करने की आषंकाएँ भी उभरने लगी हैं। आर्टिफिषियल इंटेजिलेंस की मदद से स्वचलित उपकरणों द्वारा ग्राहक सेवा बेहतर हो जाएगी लेकिन इससे रोजगार छिन जाने का भी भय है। भावना या नैतिक मूल्य आर्टिफिषियल इंटेजिलेंस में मौजूद नहीं होने के कारण सही और गलत में भेद नहीं कर पाते है। यह पेपर भारतीय बैंकिंग एवं विŸाय क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की गुंजाइष, संभावनाएं तथा प्रभाव के बारे में है।
 

Keywords :

आर्टिफिषियल इंटेजिलेंस, बैंकिंग क्षेत्र, वित्तीय क्षेत्र