आधुनिक परिप्रेक्ष्य एवं मानस मूल्यः एक समीक्षात्मक विश्लेषण
Author : अनामिका अवस्थी और डॉ. नन्दलाल मिश्रा
Abstract :
यह शोध पत्र गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरितमानस में वर्णित आदर्शों एवं नैतिक मूल्यों का वर्तमान संदर्भ में एक समीक्षात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करता है। श्रीरामचरितमानस एक धार्मिक ग्रंथ होने के साथ-साथ जीवन आधारित मूल्यों का मार्गदर्शक है, जिसमें सत्य, पे्रम, समर्पण, त्याग, धैर्य जैसे मूल्यों का वर्णन मिलता है। इस शोध का प्रमुख उद्देश्य इन मूल्यों को वर्तमान समाज में पुनः स्थापित करना व समाज में आदर्श भावना स्थापित करना है। इस शेध पत्र में विशेष रूप से इस बात का वर्णन किया गया है कि श्रीरामचरितमानस के मूल्य नैतिक व सामाजिक शिक्षा के लिए कितने आवश्यक हैं। यह अध्ययन वर्तमान में व्यक्ति के चरित्र निर्माण व मानसिक स्वास्थ्य के उत्थान के लिये आवश्यक है। श्री मानस के आदर्श पक्षों जैसे प्रभु श्रीराम, माता सीता, भरत जी, हनुमान जी, लक्ष्मण जी के जीवन से पे्ररणा लेकर सामाजिक समस्याओं के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदला जा सकता है। अतः कह सकते हैं कि श्री रामचरितमानस में वर्णित मूल्य प्राचीन ही नहीं अपितु वर्तमान समाज के लिये भी मार्गदर्शक सिद्ध हो सकते हैं।
Keywords :
मूल्य, नैतिक शिक्षा, सामाजिक शिक्षा, चरित्र निर्माण।