विन्ध्य क्षेत्र की नवपाषाणिक संस्कृति का वर्णन
Author : डॉ. अनिल कुमार यादव
Abstract :
प्रस्तुत शोध पत्र में विन्ध्य क्षेत्र की नवपाषाणिक संस्कृति का अध्ययन किया गया है क्योंकि उत्खनन से प्राप्त वस्तुओं के आधार पर कोलडिहवा, महगड़ा, पंचोह और चोपानी माण्डो के विषय में जानकारी प्राप्त होती है क्योंकि एम0ए0 के छात्रों को इस अध्याय को समझने के लिए सरल शब्दों में बताने का प्रयास किया गया है।
Keywords :
कोलडिहवा, महगड़ा, बेलन, उपकरण