Download PDF

वर्तमान परिपेक्ष्य में माध्यमिक शिक्षा की स्थिति व समस्याएं

Author : डॉ. हरिकृष्ण

Abstract :

स्वतंत्रता प्राप्ति के कई दशकों पश्चात् भी माध्यमिक शिक्षा की स्थिति असन्तोषजनक है। यद्यपि स्वतन्त्रता के तुरन्त पश्चात् माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा के लिए तथा इसे देशवासियों की आकांक्षाओं के अनुरुप बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा आयोग का गठन किया गया। आयोग ने सुधार संबंधी कई सुझाव भी दिए परन्तु उनके क्रियान्वयन में कमी के कारण ये सुझाव सटीक ढंग से लागू नही हो पाए। इसके बाद कोठारी आयोग, शिक्षा नीति (1968,1986) ने भी कई सुझाव दिए किन्तु इन सबके बाद भी आज भी माध्यमिक शिक्षा में कई कमियाँ है जिनको दूर किया जाना आवश्यक हैं। इस अध्ययन द्वारा भारत में माध्यमिक शिक्षा की स्थिति व इसमें उत्पन्न हुई समस्याओं का अध्ययन किया गया है साथ ही यह जानने का प्रयास किया गया है कि इन समस्याओं को कैसे दूर किया जाए।

Keywords :

निर्माण, भिन्न, निर्णय, प्राचीन, मध्यकाल, विभाजित, उत्तीर्ण, माध्यम, ईस्ट इण्डिया कम्पनी, अंतर्गत, प्रान्तों