Download PDF

परमपरागत विपणन बानाम ऑनलाइन विपणन

Author : डाॅ0 विनिता गौतम

Abstract :

आज के आधुनिक युग में अपने उत्पादन को अधिक से अधिक विक्रय करने एवं वितरण करने तथा ग्राहको को अपनी ओर आकर्षित करने अपनी उत्पादन एवं सेवाओं से ग्राहको को संतुष्ट करने एवं बाजार में अपनी उत्तम स्थिति बनाने के लिए अनेक तरीका है। उत्पाद (माल) का विपणन अपने व्यवसाय को अधिक से अधिक प्रचारित एवं प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। इंटरनेट विपणन अपने व्यवसाय एवं सेवाओ को आॅनलाईन (इन्टरनेट) के माध्यम से ग्राहको के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया है। प्रारंभ में जब इन्टरनेट नही था तब अपनी उत्पाद अर्थात सामान को विक्रय करने के लिए दुकान या फिर फेरी लगाकर लोगो तक पहुचाया जाता था। जिसके लिये ग्राहको को सामान के साथ दुकान किराया तथा क्रमचारियो की तनरक विज्ञापन का खर्च भी ग्राहको को चुकाना पड़ता था। आज के वर्तमान परिपे्रक्ष्य में इन्टरनेट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इन्टरनेट के प्रयोग से व्यापारिक क्षेत्रो में क्रांति आई है। जिससे उपभोक्ता घर बैठे अपनी जरूरत की वस्तुओ का क्रय कर सकता है।

Keywords :

विपणन महत्वपूर्ण, इन्टरनेट उत्पाद आधुनिक, धारणा वितरित मापदण्ड गुणचवत्ता प्रभावी क्रेता उपभोक्ता आदि।