Download PDF

किशोरों में सृजनात्मकता एवं बुद्धि लब्द्धि पर सामाजिक आर्थिक स्तर का प्रभाव-एक अध्ययन

Author : डाॅ0 हरिकृष्ण

Abstract :

किसी भी राष्ट्र की प्रगति, समृद्धि एवं उसका अस्तित्व सृजनात्मक अन्तरदृष्टि एवं बौद्धिक कौशलों पर निर्भर करती है। एक किशोर के लिए बौद्धिक व सृजनात्मक क्षमताओं से युक्त होना गर्व की बात है। विद्यालय में शिक्षकों का एवं घर में अभिभावकों का सकारात्मक सहयोग किशोरों में इन दोनों क्षमताओं को विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रस्तुत अध्ययन, किशोरों में सृजनात्मकता एवं बुद्धि लब्धि पर सामाजिक आर्थिक स्तर का प्रभाव ज्ञात करने हेतु किया गया। अध्ययन में समग्र के अन्तर्गत इन्दौर शहर के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 500 किशोरों को समग्र के रूप में, सौद्देश्य निदर्शन विधि द्वारा चुना गया। प्रदत्तों के संकलन हेतु बी.के. पासी द्वारा निर्मित पासी का सृजनात्मकता परीक्षण, पी0एन0 मेहरोत्रा द्वारा निर्मित, ‘‘बुद्धि का मिश्रित प्रकार का सामूहिक परीक्षण‘‘ एवं आर0एल0 भारद्वाज द्वारा निर्मित,’‘सामाजिक आर्थिक स्तर मापनी’’ का प्रयोग किया गया। आकड़ों के सांख्यिकीय विश्लेषण हेतु काई वर्ग परीक्षण प्रयुक्त किया गया। अध्ययन में परिणाम स्वरूप निम्न सामाजिक आर्थिक स्तर के किशोरों की अपेक्षा उच्च सामाजिक आर्थिक स्तर के किशोर अधिक सृजनात्मक व उच्च बुद्धि लब्धि वाले पाये गये।

Keywords :

बुद्धि लब्धि, बौद्धिक, विश्लेषण, सृजनात्मकता, सामाजिक आािर्थक स्तर मापनी