Download PDF

जनपद गोण्डा के आयु लिंग संघटन का भौगोलिक विश्लेषण

Author : अखण्ड प्रताप पाल और डॉ0 श्वेता श्रीवास्तव

Abstract :

आयु लिंग संरचना जो की विभिन्न आयु वर्गों में स्त्री और पुरुष की संख्या होती है का जनपद गोण्डा के संबंध में अध्ययन के लिए द्वितीयक आंकड़ों का प्रयोग किया गया है। जनपद के आयु लिंग संरचना के आधार पर विभिन्न आयु वर्गों के समग्र अध्ययन के लिए आयु पिरामिड का प्रयोग किया गया। जनपद के गोंडा के आयु लिंग संरचना को कुल महिला पुरष के साथ ही ग्रामीड एवं नगरीय महिला पुरुष आयु संरचना के आधार पर प्रयोग किया गया। जनपद के कुल आयु संरचना तथा ग्रामीण एवं नगरीय आयु संरचना में पुरुष महिला की आयु संरचना में अंतर देखने को मिलता है।

Keywords :

आयु लिंग संघटन, आयु पिरामिड