Download PDF

मासिक धर्मः प्रबंधन एवं स्वच्छता का समाजशास्त्रीय अध्ययन (अलीगढ़ जनपद के महाविद्यालय की छात्राओं के विशेष संदर्भ में)

Author : Rajni Baghel

Abstract :

मासिक धर्म एक सामान्य प्राकृतिक एवं जैविक प्रक्रिया है जो लड़कियों और महिलाओं को पूर्णता प्रदान करती है। विश्व के विभिन्न समाजों में मासिक धर्म संबंधी सामाजिक एवं सांस्कृतिक निषेध, नियम और प्रथायें प्रचलित हैं जिसके कारण किशोर लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में सही समय पर वास्तविक जानकारी नहीं मिल पाती। मासिक धर्म से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व में 28 मई को ’‘मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’’ मनाया जाता है। प्रस्तुत शोध अध्ययन में स्नातक स्तर की छात्राओं को शामिल किया गया इसमें वर्णनात्मक एवं विश्लेषणात्मक प्ररचना का प्रयोग किया। इसमें निदर्शन रूप में चयनित 92 छात्राओं से स्वनिर्मित प्रश्नावली के माध्यम से आंकड़ों को एकत्रित किया। प्रस्तुत शोध निष्कर्ष में पाया गया कि अधिकांश लड़कियाँ मासिक धर्म के दौरान सामाजिक एवं सांस्कृतिक निषेधों का पालन करती हैं। इसके साथ ही 95ः से अधिक लड़कियाँ पेटदर्द के साथ ही चिड़चिड़ापन और मूड खराब जैसी स्थिति का सामना करती है।

Keywords :

मासिक धर्म, सेनेटरी नैपकिन, मासिक धर्म स्वच्छता, मासिक धर्म प्रबंधन।