Download PDF

फणीश्वरनाथ कृत “मैला आँचल” उपन्यास की रचना प्रक्रिया

Author : डॉ. गीता संतोष यादव

Abstract :

"लोक या किसी जन-समाज के बीच काल की गति के अनुसार जो गूढ़ और चिन्त्य परिस्थितियाँ बड़ी होती हैं, उनको गोचर रूप में सामने लाना और कभी-कभी निस्तार का नाग भी प्रशस्त करना, उपन्यास का काम है । " विवेच्य उपन्यास में जातिवाद, सम्प्रदायवाद, छुआछूत, व्यभिचार, मठों का कुत्सित जीवन, जमींदारों का शोषण, बात-बात में झगड़े आदि को लेकर कथानक का संयोजन हुआ है ।

Keywords :

'मैला आंचल' उपन्यास, देशकाल, मेरीगंज, सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों, भाई भतीजावाद और जातिवाद, डॉ० प्रशान्त, मलेरिया आदि