Download PDF

सामाजिक परिप्रेक्ष्य में मानवाधिकारों का अध्ययन

Author : Dr. Sunil Samag

Abstract :

प्रस्तुत अध्ययन नागरिकों के जीवन स्तर की रूपरेखा में उपयोगी माने जाने वाले मानवाधिकारों की व्याख्या करता है। इस अध्ययन के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकारो की सार्वभौमिक घोषणा एवं भारतीय मानव अधिकारो की श्रृंखला को आधार मानकर सामाजिक परिप्रेक्ष्य में मानव के मूल अधिकारो एवं संबंधित उपबंधों के अध्ययन का प्रयास सम्मिलित है। यह अध्ययन इस बात की पुष्टि करता है कि प्रत्येक मानव को चाहे वो किसी भी लिंग, जाति, संस्कृति या समाज का हो सबको समाज में रहकर अपनी आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उन्नति करने का अधिकार होना अत्यन्त आवश्यक है।

Keywords :

मानव अधिकार, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक अधिकार, नागरिक अधिकार, सुनील बत्रा बनाम दिल्ली प्रशासन।