मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणाः एक विवेचन
Author : डॉ. निधि यादव और परिधि यादव
Abstract :
प्रस्तुत अध्ययन मानव अधिकारों के विभिन्न आयामों को उजागर करता है। इस अध्ययन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक मानवाधिकारों की आवश्यकता के साथ-साथ उन्हें प्रत्येक मानव विशेष के हित को ध्यान में रखते हुए सम्मान सहित अधिकारों का निर्माण, वर्गीकरण एवं सफलतापूर्वक परिचालन आदि महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डालना है।
साथ ही इस अध्ययन में मानव अधिकारों की नींव रखने से लेकर उनके उपादान में संयुक्त राष्ट्र संघ की अहम भूमिका पर विचार किया गया है। मानवाधिकार बिना किसी भेदभाव के समाज, कानून, संविधान, नैतिक एवं वैधानिक हित आदि को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति विशेष के विकास को सुनिश्चित करता है।
इस अध्ययन के अंतर्गत मानव अधिकारों के वर्गीकरण, विशेषताओं, संविधान आदि की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला गया है।
Keywords :
मानवाधिकार, संयुक्त राष्ट्र संघ, संविधान, नैतिक एवं वैधानिक हित आदि