Download PDF

किशनगढ़ की चित्रकला के आधुनिक कलाकार

Author : डॉ. रामस्वरूप साहू और हेमन्त धवल

Abstract :

किशनगढ़ की चित्रकला ने प्राचीन समय से लेकर अब तक कई परिवर्तन देखेI कला तकनीक, कला के विषय, शैलियों में परिवर्तन जारी है तथा आगे भी निरंतर जारी रहेगाI किशनगढ़ की परम्परागत कला ने जो विश्वसनीयता प्राप्त की है उसका कोई सानी नहीं हैI कला की पम्परागत कला अब नवीनता की और अग्रसर हैI आधुनिक कलाकार वर्तमान में जो कार्य कर रहे है वह भी प्रसंसनीय हैI कई कलाकार वर्तमान में परम्परागत कला को नवींन प्रयास के साथ आगे बढा रहे है तो कही कलाकार वर्तमान यथावत कला को जारी रखे हुए हैI कई कलाकार आधुनिक कला के नवीन प्रयोगों में जुड़े हैI

Keywords :

कलाविद, तत्वमिमाक्षी, हिमायती, कमल-विलोकत, हस्तसिद्ध, कृतित्व, चितेरा, किशनगढ़-रत्न व जल पद्धति आदिI