Download PDF

काॅर्पोरेट सामाजिक दायित्व वर्तमान परिदृष्य राजस्थान के सन्दर्भ में

Author : प्रसेन पंवार

Abstract :

सामाजिक दायित्व एक ऐसी जवाबदेयी है जिससे एक व्यक्ति, फर्म कम्पनी इत्यादि के समाज के प्रति दायित्वों के निर्वहन से लेकर उसके क्रियान्वयन तक की रूपरेखा होती है आपने यदि समाज से कुछ लिया है तो आपका दायित्व की आप समाज, प्रकृति को कुछ ना कुछ किसी ना किसी रूप में पुनः लौटाए। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से अभिप्राय उद्यौगो का देश, समाज एवं प्रकृति के प्रति दायित्व को निभाने से। उद्यौगो का मूल संकुचित रूप में केवल लाभ कमाने एवं व्यवसायिक गतिविधियों के प्रसारण मात्र से है वही विस्तृत रूप में व्यवसायिक गतिविधियो के साथ साथ देश,सामाजिक एव पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण करना भी है।
राजस्थान एक मरू प्रदेश जहॉ मिलो फैले रेगिस्तान में मानव सभ्यता निरन्तर आभावो के साथ ही जीवन जिने को विवश है। जहॉ एक और पानी की कमी के कारण खेती मानसून पर निर्भर करती है वही दूसरी और बेरोजगारी, शिक्षा का अभाव, उद्यौगिक विकास की कमी आदि के कारण राजस्थान भारत का एक पिछडा राज्य है। औद्योगिक ईकाइयो द्वारा अपने लाभ कुछ हिस्सा सामाजिक दायित्व के रूम देश समाज एवं पर्यावरण आदि में लगाये तो राजस्थान की मरू भूमि सोने के सामन चमक उठे।

Keywords :

कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व, सी.एस.आर. फंड, राजस्थान।