Download PDF

पूर्व मध्यकाल में उतरी भारत में कृषकों का अवलोकन

Author : डाॅ. अनिल कुमार यादव

Abstract :

प्रस्तुत अध्ययन का मुख्य उद्देश्य पूर्व मध्यकाल में उत्तरी भारत में कृषकों का अवलोकन करना है जिसके अंतर्गत कृषक और कृषिकर्मकारों की स्थिति में परिवर्तन का विश्लेषण किया गया तथा पूर्व मध्यकाल के कृषकों का वर्गीकरण किया गया है, जहां भूमिपति, ग्रामपति, अनन्तसीर, स्वतन्त्र क्षेत्रवान का वर्णन किया गया है और उनके कार्य जैसे-कृषि, पशुपालन, व्यापार की स्थिति को समझा गया है।

Keywords :

कुटुम्बी, शाकटायन, शतहलिः, राजतरंगिणी, मध्यकाल