स्वतंत्रता सेनानी रूड़मल सोगण एवम् विविध रचनात्मक कार्य
Author : धर्मराज, जयन्त निहार बायल और डॉ. कविता षर्मा
Abstract :
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मे योगदान देने वाले दलित व्यक्तियों में श्री रूड़मल सोगण का नाम प्रमुखता से लिया जाता हैं। इस शोध-पत्र का मुख्य उद्देश्य स्वाधीनता आन्दोलन में दलितों के द्वारा सक्रिय रूप से स्वाधीनता आन्दोलन में भूमिका का निर्वहन किया है। जिसे इतिहास के अध्येयताओं को जानना जरूरी हैं। इस आन्दोलन में भारत के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा जाति-पाति, धर्म, संप्रदाय, वर्ग आदि के भेदभाव को भुलाकर कंधें से कंधा मिलाकर दलितों ने भी इस स्वतंत्रता संग्राम में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया था। इनके योगदान को इतिहास के पृष्ठों पर अंकित करना या राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन के मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से प्रेरित होकर यह शोध पत्र उल्लेखित है।
Keywords :
स्वतंत्रता संग्राम, दलित, आन्दोलन, संप्रदाय, खादी