Download PDF

विस्तारवाद के विरुद्ध भारत की कठोर नीति

Author : Kiran Kaur

Abstract :

चीन की विस्तारवादी नीति को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार कई मोर्चों पर तैयारी कर रही है कूटनीति के साथ-साथ विदेश नीति में बदलाव और सैन्य आधुनिकीकरण तो कर ही रही हैं साथ ही आत्मनिर्भरता पर जोर दिया जा रहा है। भविष्य में चीन से आयात की संभावनाओं को नजरअंदाज करते हुए देश को आत्मनिर्भरता की और अग्रसर किया जा रहा है। विदेश नीति के संदर्भ में भारत को चीन द्वारा शोषित देश के समर्थन की आवश्यकता को तलाशते हुए मित्रता का हाथ बढ़ाने की जरूरत है।

Keywords :

भारत चीन विवाद, वियतनाम चीन विवाद, एक देश - दो सिद्धांत, कूटनीतिक संबंध, भारतीय सेना, गलवान घाटी, लद्दाख